बीआरओ ने मजदूरों को बाॅटे राशन व गर्म कपडे

----- प्रकाश कपरूवाण ।

 जोशीमठ।
बीआरओ ने बार्डर एरिया मे कार्य कर रहे मजदूरों को खाद्यान्न व वस्त्रों का वितरण किया।
    बीआरओ की 75 सडक निमार्ण कंपनी ने एक स्वयं सेवी संस्था के साथ भारत-तिब्बत सीमा से सटे बार्डर एरिया मे विषम परिस्थितियों मे सडक निर्माण कार्य मे जुटे करीब 450 मजदूरों को गर्भ कपडे , राशन, जूते व बैडसीट आदि का वितरण किया। बीआरओ ने स्वंय सेवी संस्था गूॅज के साथ मिलकर वितरण कार्य किया।


 
    गौरतलब है कि बीआरओ द्वारा नीती-माणा घाटियों के अग्रिम क्षेत्रों मे कार्य कर रहे मजदूरों को समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों के आयेाजन के साथ ही कपडो व राशन का वितरण किया  जाता है। इस बार यह वितरण कार्य माणा सैक्टर के अग्रिम क्षेत्रों मे  किया गया।
-----------------------------------------------
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ