____________ प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,09 सितम्बर।जोशीमठ में प्रस्तावित स्टेडियम की भूमि अब विधिवत युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज होगी, शासन ने भूमि हस्तांतरण के लिए जिलाधिकारी चमोली को निर्देश जारी कर दिया है।
रविग्राम-जोशीमठ में स्टेडियम की मांग को लेकर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के आवहान पर बीती 30 अगस्त से आंदोलन व क्रमिक धरना चल रहा है, पूरे पैनखंडा जोशीमठ की इस न्यायोचित मांग को गंभीरता से लेते हुए बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने उक्त प्रस्तावित भूमि जो इसी वर्ष पिड़कुल से उड्डयन विभाग के नाम दर्ज हो गई थी, को उड्डयन विभाग से युवा कल्याण एवं खेल विभाग के नाम दर्ज किए जाने के लिए अनापत्ति जारी कराने के बाद अब इस भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरण किये जाने के लिये जिलाधिकारी को शासन से आदेश निर्गत कराए।
शासन स्तर से जारी आदेश की जानकारी मिलने के बाद पैनखंडा युवा संघर्ष समिति ने शुक्रवार 10 सितम्बर को प्रस्तावित महारैली को स्थगित कर दिया है।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने विधायक महेन्द्र भट्ट के प्रयासों के लिए पैनखंडा जोशीमठ की ओर से उनका आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन होने वाला प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया है, लेकिन युवा कल्याण विभाग के नाम भूमि दर्ज होने तक धरना जारी रहेगा।
बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने स्टेडियम के लिये भूमि विधिवत हस्तांतरण की कार्यवाही शुरू होने पर पैनखंडा जोशीमठ को बधाई देते हुए कहा कि स्टेडियम के लिये प्रस्तावित भूमि को विधवत संबंधित विभाग के नाम हस्तातंरण कराने के लिये किये गए वायदे को पूरा किया है, और भूमि दर्ज होने के बाद स्टेडियम निर्माण का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ