जोशीमठ,09 सितम्बर।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लेकर किये जा रहे विरोध तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल व महामंत्री हरीश डिमरी को 11 सितम्बर को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।
महापंचायत के पदाधिकारियों ने सीएम से वार्ता से पूर्व बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में चारों धामो के महापंचायत से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक कर मुख्यमंत्री से की जानी वाली वार्ता पर विचार विमर्श किया,जिसमें सभी उपस्थित तीर्थ पुरोहितों ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री से देवस्थानम बोर्ड भंग करने एवं चारधाम यात्रा अविलंब शुरू कराने इन्हीं दो विषयों पर वार्ता की जाय।
महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल की अध्यक्षता एवं महामंत्री हरीश डिमरी के संचालन में हुई इस बैठक में यमनोत्री मन्दिर समिति के मंत्री सुरेश उनियाल, गंगोत्री मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सेमवाल, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मन्त्री कुबेरनाथ पोस्ती, महापंचायत के मीडिया प्रभारी/ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित आचार्य नरेशानंद नौटियाल,के अलावा दुर्गा प्रसाद भट्ट, अखिलेश कोटियाल, श्याम लाल पंचपुरी, प्रशांत भट्ट, वेद प्रकाश तिवारी, अनूप बन्दोलिया तथा नवरत्न दास महाराज मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ