जोशीमठ में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक व सरकार का आभार जताया ।

---------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,10 सितम्बर।
सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही रविग्राम में स्टेडियम की भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही किए जाने के लिए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व बद्रीनाथ के विधायक का आभार जताया है।
यहाँ पालिका सभागार में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती की अध्यक्षता में ग्रामीण एवं नगर मंडल की सयुंक्त बैठक में सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एवं लोनिवि की सड़कों का निर्माण,डामरीकरण व विभिन्न मोटर मार्गों पर पुलों की स्वीकृति तथा स्टेडियम के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही करने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार एवं विधायक महेंद्र भट्ट का आभार व्यक्त किया।
नगर महामंत्री नितेश चौहान के संचालन में हुई इस बैठक में बद्रीनाथ विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित सती, मंडल महामंत्री संदीप नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बरिष्ठ भाजपा नेता बद्री प्रसाद बगवाड़ी,राकेश भंडारी, मथुरा प्रसाद हटवाल, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी, पालिका सभासद नितिन ब्यास, अंशुल भुजवान, सांसद प्रतिनिधि मुकेश डिमरी, कॉपरेटिव निदेशक मुकेश कुमार, ललिता देवी, शांता भट्ट, बलवीर नेगी, हर्षबर्धन भट्ट, बसन्त लाल, टंगणि के प्रधान हीरा सिंह पंवार, नगर मीडिया प्रभारी हरीश सती,  तपोवन के प्रधान किशोर कनियाल,रविन्द्र साह, व नरेन्द्र सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ