स्टेडियम की भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज किए जाने की मांग---धरना 12वें दिन भी जारी।

----------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,10 सितम्बर।
पैनखंडा जोशीमठ में एक स्टेडियम निर्माण की मांग वर्षों से की जाती रही है,स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज कराने की मांग हर स्तर पर की ही जा रही थी कि इस भूमि को पिड़कुल ने नागरिक उड्डयन विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी।इसका खुलासा होने के बाद जहाँ युवा खेल प्रेमी हरकत में आये वहीं शासन तंत्र भी इसे लेकर हरकत मे आया,और अब इस भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरण किये जाने के आदेश शासन स्तर से हुए हैं।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति जो स्टेडियम को लेकर आंदोलनरत है ने स्पष्ट किया है कि उक्त प्रस्तावित भूमि को संबधित विभाग के नाम दर्ज होने तक क्रमिक धरना जारी रखा जायेगा। हालांकि शासन स्तर से भूमि हस्तांतरण के आदेश निर्गत होने के बाद संघर्ष समिति ने महारैली व प्रतिदिन किये जाने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।
स्टेडियम की उक्त प्रस्तावित भूमि को संबंधित विभाग के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर क्रमिक धरना जारी है, धरने के 12वें दिन सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम भुजवान, संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी, महामंत्री ललित थपलियाल, प्रदीप पंवार, महेन्द्र नंबूरी, अभय बहुगुणा, अमन, भूपेन्द्र रावत, शिव प्रसाद सकलानी ,दिनेश भुजवान,सहित युवा संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारी व खेल प्रेमी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ