नर नारायण पर्वत श्रृंखलाओं में हुआ ताजा हिमपात, नीती-माना घाटियों में शीतलहर।

----------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,12सितम्बर।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार वारिश के कारण उच्च हिमालय की पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से ढक गई हैं।
बद्रीनाथ धाम में नर नारायण पर्वत शिखरों के साथ ही नीलकंठ शिखर ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
ऊंची चोटियों में ताजे हिमपात के बाद निचले इलाकों में भी अचानक ठंड बढ़ गई है।बद्रीनाथ धाम में हो रही लगातार वारिश के कारण लोग घरों में ही रहने को विवश हैं।
भारी बारिश व उच्च हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं में बर्फबारी के बावजूद नन्दा अष्टमी पर्व पूरे पैनखंडा में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।नन्दा भक्त नंगे पांव ही ब्रह्मकमल पुष्पों के लेने उच्च हिमालयी बुग्यालों की ओर चल पड़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ