भालू के हमलों से परेशान लोगों ने डीएफओ कार्यालय में हंगामा किया। ज्ञापन दिया।

जोशीमठ।--------------प्रकाश कपरूवान।
भालू के हमलों से परेशान सीमान्त नगर जोशीमठ के बिभिन्न वार्डो के नागरिकों ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ में भालुओं के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं। आए दिन हो रहे भालुओं के हमलों से घबराए लोग घरों में दुबकने को विवश हैं। काश्तकार डर से अपने खेतों में तक नही जा पा रहे। भालू नगर के रविग्राम में दो लोगों को घायल कर चुका है। फसलों के नुकसान के साथ ही हमलों से गुस्साए नगरवासियों ने मंगलवार को डीएफओ कार्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की व धरना दिया।
स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग भालुओं के हमलों से आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही फसलों के नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करें, अन्यथा पीड़ित जनता को वन विभाग के कार्यालयों पर तालाबंदी करने को विवश होना पड़ेगा।
गुस्साए लोग डीएफओ से स्थिति स्पष्ट करने की मांग पर अड़े थे,लेकिन डीएफओ मुख्यालय से बाहर होने के कारण रेँज आफिसर चेतना कांडपाल ने ज्ञापन लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
धरना/प्रदर्शन करने वालों में महिला मंगल दल रविग्राम, मनोहर बाग,के अलावा रविग्राम के सरपंच हर्षबर्धन भट्ट, सभासद अंशुल भुजवान, व आरती उनियाल, कामरेड अतुल सती, कांग्रेस नेता कमल रतूड़ी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश सती, भूपेंद्र रावत,  पूर्व सभासद ललिता देवी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ