ज्योतिर्मठ, 18दिसंबर।
विद्या भारती से सम्बद्व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में छात्र-छात्राओं के द्वारा वृहद शैक्षिक प्रदर्शनी लगाई गई छात्र-छात्राओं ने गणित ,विज्ञान, सामाजिक विषय, अंग्रेजी, हिंदी ,संस्कृत विषयों के विविध बहु आयामी मॉडलव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये, सीनियर और जूनियर वर्ग में शैक्षिक प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने अंतर्निहित प्रतिभा का प्रकटीकरण किया।
छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट एवं परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन पांच मुख्य बिंदुओं -विषय की प्रासंगिकता, रचनात्मक सोच, सामग्री का उपयोग और निष्पादन, प्रस्तुतीकरण और प्रदर्शन, विषय की ज्ञान और समझ, नवीनता और प्रभाव आधार पर प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला, एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी ने शैक्षिक प्रदर्शन के अवलोकन के पश्चात छात्र-छात्राओं के दृष्टिकोण की प्रशंसा की और कहां इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं छात्रों में सकारात्मक दृष्टिकोण व सृजनात्मक शक्ति पल्लवित होती है जो आगे चलकर अपने रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों में कुछ विशेष करने की सोच के साथ अपना विजन बनाते हैं।
प्रतियोगिता में अंग्रेजी विषय में जूनियर वर्ग में दीपेंद्र प्रथम, वैभव द्वितीय, वैष्णवी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। विज्ञान में वैष्णवी प्रथम, अनुष्का द्वितीय, व अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग में अंग्रेजी में कृष्णा प्रथम, अमित द्वितीय, अनुराग भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान विषय में सुमित प्रथम, हरीश द्वितीय, ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विविध विषयों निर्णय के रूप में, विद्यालय की आचार्य भारत सिंह भंडारी, प्रकाश पंवार, हरेंद्र नेगी, नितिन भट्ट, मनोज बुटोला, आशुतोष डोभाल, रविंद्र कुमार, आरती सजवान, चंद्रकला परमार, करिश्मा, सलोनी, संगीता, ने अहम भूमिका निभाई तथा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर में बधाई दी।


0 टिप्पणियाँ