नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरा सैलाब, व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद

 ज्योतिर्मठ, 27 दिसंबर। 

        सीमांत क्षेत्र जोशीमठ मे इन दिनों नशे को लेकर ब्यापक अभियान चला है, इस अभियान को और नहीं स्वयं ग्रामीणों व नगर वासियों ने अपने हाथ मे लेकर बाकायदा शपथ दिलाने के साथ ही अर्थ दंड का भी सख्ती से पालन किए जाने का संकल्प लिया है।

   जोशीमठ प्रखंड के लामबगड़, उर्गम, ढाक, कुंडी खोला ग्राम पंचायतों मे पूर्ण नशा बंदी के लिए जागरूकता रैली व शपथ लिए जाने के साथ ही जोशीमठ नगर वासियों ने भी अवैध नशे को लेकर हुंकार भर दी है।

आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की तपस्थली, भगवान नृसिंह की भूमि ज्योतिर्मठ मे विभिन्न प्रकार के नशे का कारोबार और उससे बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को लेकर शुक्रवार को यहाँ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर विभिन्न संगठनों व महिला समूहों ने जोरदार जुलूस प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया।

  मुख्य बाजार से जुलूस की शक्ल मे पहुंचे सीमांत नगरवासियों ने नशा तस्करों को शीघ्र धर दबोचने व नशे पर पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की।

     थाना परिसर मे धरना व नारेबाजी के उपरांत पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर मे अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त व्यतियों/तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने, नशे के अड्डों की पहचान कर उन्हें समूल नष्ट करने, विद्यालय, सार्वजनिक स्थानों एवं आवासीय क्षेत्रों मे नियमित गस्त एवं छापेमारी करने तथा नगर मे यातायात नियमों को कठोरता से लागू करने की मांग की गई है।

     ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए विवश होंगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन पर सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षर हैं।

   जुलूस प्रदर्शन मे पूर्व पालिका सभासद एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अमित सती, व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, सहित नगर पालिका के सभासदगण, ब्यापार संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मे नगर के सभी वार्डों की महिला मंगल दल व महिला समूहों  तथा व्यापारियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ