विजय दिवस पर अमर शहीदों के बलिदान को किया गया याद

 ज्योतिर्मठ, 16 दिसंबर।

               विद्या भारती से सम्बद्व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में एनसीसी कैडेट्स के साथ विजय दिवस पर सन 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध मे अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेवा के जांबाज सैनिकों ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सीमा को चारों ओर से घेर लिया 13 दिन तक चले इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर न केवल विजय प्राप्त की बल्कि पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सशस्त्र सेना के सम्मुख आत्म समर्पण भी किया। 

            पाकिस्तान के अत्याचारों से पीड़ित लाखों शरणार्थी की मदद करते हुए एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ, भारतीय सशस्त्र सेना के बलिदान, शौर्य, पराक्रम एवं पुरुषार्थ की याद में 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन किया।

            इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला, एवं एनसीसी ऑफीसर भारत सिंह भंडारी ने विजय दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला, एनसीसी के छात्रों के द्वारा सैनिकों की याद में समूह गान का गायन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ