हेलंग -उर्गम मोटर मार्ग पर बारात का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन मे पांच लोग सवार थे, दो का रेसक्यू कर लिया गया है, बाकियों की तलाश जारी है।
मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौजूद है, जो ग्रामीणों के सहयोग से घायलों का रेसक्यू कर रहे हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार बारात सलूड़ गाँव से उर्गम गई थी, और देर सायं को वापस लौट रही थी कि यह हादसा हो गया, हादसे की खबर के बाद गाँव मे मातम पसरा है।
वाहन करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई मे गिरा है। रेसक्यू टीमों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
0 टिप्पणियाँ