ज्योतिर्मठ, 15नवंबर।
दस दिवसीय एकल विद्यालय आचार्य अभ्यास वर्ग का शुक्रवार को श्री गुरुद्वारा जोशीमठ परिसर मे समापन हुआ।
गोपेश्वर अंचल के इस अभ्यास वर्ग के समापन अवसर बतौर मुख्य अथिति मुख्यअतिथि नगर पालिका परिषद के सभासद प्रवेश डिमरी ने कहा एकल अभियान न केवल बच्चों को संस्कारवान बना रहा है अपितु व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ने का कार्य भी कर रहा हैं, उन्होंने दस दिवसीय अभ्यास वर्ग मे मौजूद सभी आचार्यो से प्रशिक्षण के अनुरूप नौनिहालों को संस्कारित बनाते हुए समाज को भी नई दिशा देने की अपेक्षा की।
समापन कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद समीर डिमरी एवं भाजपा नगर उपाध्यक्ष अनिल सकलानी ने विषम परिस्थितियों में एकल अभियान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
अंचल अभियान प्रमुख रश्मि नेगी के संचालन मे हुए समापन कार्यक्रम मे संघ गण शिक्षक प्रतीक भंडारी, अंचल प्रशिक्षण किरन आंचल गतिविधि प्रमुख अनूप, सच प्रशिक्षक रेखा, अपर्णा, दीपा सहित 45 आचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें संच तपोवन से सिमरन ने पहला, सचं जाखदेव से शोभा कुंवर ने दूसरा व, संच पीपलकोटी से शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विदाई गीत और सद्भावना मंत्र के साथ दस दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ