जोशीमठ के बाद पल्ला गाँव मे भी भू धसाव,, तीस से अधिक परिवारों पर संकट,, ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने अधिकारियों की टीम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण।।

ज्योतिर्मठ, 01सितंबर।
 जोशीमठ नगर के बाद  भू धसाव से मकानों मे दरार का सिलसिला ग्रामीण क्षेत्रों मे शुरू हो गया है।
सीमांत विकासखंड ज्योतिर्मठ के ग्राम पंचायत जखोला के अंबेडकर गांव पल्ला में भू धसाव आपदा से ग्रसित तीस  से अधिक परिवारों के मकानों में  दरारें आने से लोगों का जीवन संकट मे पड़ गया है। ग्रामीण घरों को छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं।
      
       सोमवार को ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने विकासखंड अधिकारियों की टीम ,एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोला मुकेश सेमवाल  के साथ  प्रभावितों के घरों का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की स्थिति विकट है, तीस परिवारों के जीवन को बचाना ही प्राथमिकता है।
       
     ब्लॉक प्रमुख श्री नेगी ने उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ से वार्ता कर रही  राहत सामग्री पहुँचाने को कहा है, है, आपदा की  इस घड़ी में हर सम्भव सहायता का प्रयास किया जाएगा।
     स्थलीय निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मोहन जोशी व अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।