एनटीपीसी तपोवन ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली भेजी राहत सामग्री।।
ज्योतिर्मठ, 02सितंबर।
एनटीपीसी तपोवन/जोशीमठ ने थराली आपदा पीड़ितों के राहत सामग्री भेजी है। तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख अजय कुमार शुक्ला राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सम्पूर्ण उत्तराखण्ड इन दिनों भारी अतिवृष्टि से आपदा का दंश झेल रहा है, और सीमांत जनपद चमोली सबसे प्रभावित जिलों में से एक है। चमोली जिले के थराली में बादल फटने से स्थानीय जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था, और प्रभावित परिवारों आवाशीय व्यवस्था एवं खाने पीने की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई थी।
आपदा की इस घड़ी में एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा थराली के लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी गई।.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें