टी टी प्रतियोगिता :-सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने लहराया परचम,, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए बनाई जगह।।

रुड़की/ज्योतिर्मठ, 01 सितंबर।
             विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की में  आयोजित टी टी प्रतियोगिता मे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ ने अंडर 14 बालिका  वर्ग के  फाइनल मैच में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा को 0-3 से हराकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। 
       अंडर 14 बालक बाल ने अपने फाइनल मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर हापुर की टीम को 0-3 के मुकाबले हराकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। बालक वर्ग में केशव, समीर, प्रियांशु नेगी, अनमोल एवं बालिका में दिया सैनी, आदिती नेगी, अंशिका नेगी, जोया, विभूति, ने अपने-अपने वर्ग में क्षेत्र स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर ज्योर्तिमठ एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।
 टीम मैनेजर के रूप में विद्यालय के आचार्य नितिन भट्ट , और चंद्रकला परमार ने प्रतिभाग किया।
  इस उपलब्धि पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला, प्रबंध समिति के अध्यक्ष भुवन चन्द्र उनियाल, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरवान, व्यवस्थापक हरेंद्र पंवार, एवं समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों  को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
    गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय इस प्रतियोगिता मे ब्रज प्रान्त, मेरठ प्रान्त व उत्तराखंड प्रान्त के कुल 28विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया जिसमें बालिका वर्ग ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।