Recent News

6/recent/ticker-posts

अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थी सरकारी योजनाओं से ना रहे वंचित :---- देशराज कर्णवाल।।

गैरसैंण, 08मई।
              समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने भराडीसैंण सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की धरातल पर वास्तविक स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक ली, बैठक में  जिले के सभी  सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए। उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने  बताया कि सरकार के द्वारा 95 ब्लॉक, नगर निगम व नगर पालिकाओं में  बाबा साहब भीम राव अंबेडकर शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा सकें। 
          इस बैठक में उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित आ रही समस्याओं की जानकारी ली और इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय और बाबा साहब अंबेडकर का जो सपना था कि समाज के अन्तिम छोर तक के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके समाज कल्याण विभाग उस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है   इसके अलावा उन्होंने जिले के अन्य विभाग के अधिकारियों से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। 
      उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित ना रहे। साथ ही छात्रवृति अप्लाई करने के सिस्टम को और आसान बनाने के निर्देश दिए। और कहा कि जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए जिससे शत प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इस दौरान दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किए गए आनन्द सिंह नेगी को कान की मशीन, निकेत नेगी को व्हील चेयर और गोपाल सिंह को कान की मशीन दी गयी। उन्होंने यह भी कहा कि यह समीक्षा बैठक बहुत ही सकारात्मक रही।      
 इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी,,गजपाल वर्तवाल,  सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह बिष्ट, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र टमटा, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी, भुवनेश जोशी,सभासद मंगल नारायण पंवार,  व जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ