ज्योर्तिमठ, 02 मई ।
भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की परंपरा के अनुसार शुक्रवार को विष्णु वाहन श्री गरुड़ जी की अगुवाई मे आद्य गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी, गाडू घड़ी तेल कलश के साथ मुख्य पुजारी श्री रावल प्रथम पड़ाव पांण्डूकेश्वर पहुंचे, जहाँ पाण्डुकेश्वर के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
इससे पूर्व पूर्वाह्न साढ़े दस बजे गाडू घड़ा, मुख्य पुजारी श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित, आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी एवं श्री गरूड़ जी श्री नृसिंह मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना पश्चात सेना की गढ़वाल स्काउट्स के बैंड की भक्तिमय उदघोष के साथ प्रथम पड़ाव पांडुकेश्वर प्रवास हेतु प्रस्थान किया।
भगवान बदरीविशाल के वाहन श्री गरूड़ जी महाराज को इस बार मंदिर समिति ने हक हकूकधारियों के सहयोग से पूजा-अर्चना पश्चात भब्य समारोह पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम हेतु प्रस्थान कराया ।
इस बार ऐतिहासिक रूप से पहली बार भगवान नारायण हरि के वाहन श्री गरूड़ जी समारोह पूर्वक धाम को रवाना हुए जिस कारण श्रद्धालुओं में अधिक उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्री गरूड़ जी की डोली सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल जी को श्री बदरीनाथ धाम के लिए विदा किया। अपने संदेश में मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से बताया कि शनिवार 3 मई शाम को सभी देव डोलियां श्री गरूड़ जी, आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी एवं रावल जी सहित पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी, गाडू घड़ा के साथ श्री रावल जी श्री बदरीनाथ धाम को पहुंचेगे, और रविवार 4 मई प्रात: 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोले जायेंगे।
देव डोलियों के प्रस्थान के बाद सीमा सड़क संगठन के 21टास्क फोर्स मुख्यालय मारवाड़ी मे कमाण्डर कर्नल अंकुर महाजन के नेतृत्व मे बीआरओ के कार्मिकों व पारवारिक जनों ने श्री रावल का भव्य स्वागत किया, मारवाड़ी मे ही श्री धरणीधर महाराज के आश्रम में देव डोलियों का स्वागत हुआ।
श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तमठ में रावल अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष किशोर पंवार,देवपुजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, रैक्वाल पंचायत अध्यक्ष अनूप पंवार, कोषाध्यक्ष आशीष सती,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट,संतोष तिवारी,डिमरी पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, आशीष ब्रह्मचारी,बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, एवं तेलकलश यात्रा में शामिल डिमरी पुजारीगण,नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी , राजपुरोहित कांता प्रसाद नौटियाल लेखाकार भूपेंद्र रावत,नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा,पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत पुजारी रघुनंदन प्रसाद डिमरी पुजारीगण श्री नृसिंह मंदिर सुशील डिमरी, कृपाल सनवाल,अमित पंवार, द्वारिका सिंह बिष्ट,रामप्रसाद थपलियाल, प्रकाश भुजवाण,विकास सनवाल,प्रकाश नैनवाल,रघुवीर पुंडीर मंजेश भुजवाण,नारायण ऩबूदरी, राहुल मैखुरी,राजेश नंबूदरी, दर्शन कोटवाल योगेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ