बद्रीनाथ /ज्योतिर्मठ, 07मई।
श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नम्बूदरी ने पांडुलिपि के अनुसार निर्मित श्री बदरीनाथ जी की आरती का विमोचन किया।
बुधबार को उत्तराखंड की लोक गायिका अर्चना सती द्वारा मधुर संगीत के साथ रचित आरती अब यूट्यूब पर भी लॉन्च हो गई है ।
ठाकुर धन सिंह बर्तावाल द्वारा रचित इस आरती को बदरीनाथ धाम के वेदपाठी रविन्द्र भट्ट के मंत्रोचारण के साथ अर्चना सती ने गाया एवं अनूप नेगी ने इसे संगीतमय किया।
इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, व संजय सती आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ