श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नव नियुक्त उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने सोमवार को मंदिर समिति के मुख्यालय नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ मे कार्यभार ग्रहण किया। बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने उन्हें विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया।
इस अवसर पर श्री सती ने ज्योतिर्मठ क्षेत्र के बरिष्ठ जनों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्री सती ने हवन पूजन के बाद दोपहर 12बजकर 45मिनट पर कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत बरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री सती ने कहा कि वे तीर्थपुरोहित एवं ज्योतिषपीठ बद्रीकाश्रम के पीठ पुरोहित के नाते भी वर्षों से श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धामों व वहाँ की मान्य धार्मिक परंपराओं से जुड़े रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें उपाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।
श्री सती ने कहा कि श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ पहुँचने वाले तीर्थ यात्रियों को सुगमता से दर्शन हो एवं प्रत्येक श्रद्धालु के साथ "अथिति देवो भवः" के भाव से व्यवहार हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी।
पूर्व सभासद समीर डिमरी के संचालन मे हुए समारोह मे आशीष वचन देते हुए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि ज्योतिषपीठ के पीठ पुरोहित श्री ऋषि प्रसाद सती आज नया दायित्व संभाल रहे है, उन्हें विश्वास है कि श्री सती धामों की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। इस समारोह को बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने भी सम्बोधित किया।
समारोह मे कुल पुरोहित पंडित जानकी प्रसाद बहुगुणा, राज्य सभा सांसद नरेश वंसल, प्रकाश चन्द्र सती,देव पुजाई समिति के अध्यक्ष अनिल नम्बूरी, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू लाल, नगर अध्यक्ष अमित सती, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरेन्द्र राणा, ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष चंडी बहुगुणा, बीकेटीसी बद्रीनाथ के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेन्द्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरुण मैठाणी,जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष माधवी सती, रोहणी रावत व शैलेन्द्र पंवार, भाजपा नेत्री सुषमा डिमरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप नौटियाल,आशीष ब्रह्मचारी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द पंत, वेदाचार्य वाणी विलास डिमरी, संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य प्रदीप पुरोहित, पूर्व प्राचार्य रामदयाल मैदुली, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भण्डारी, प्रभात रतूड़ी, हरीश भण्डारी, भाजपा नेता भगवती प्रसाद नम्बूरी, कलम सिंह राणा, राजेन्द्र रतूड़ी, सुभाष डिमरी, हर्ष बर्धन भट्ट, मुकेश डिमरी, जेपी भट्ट,लक्ष्मण फरकिया, अंशुल भुजवान,अनिल सकलानी, शिवम सकलानी, शुभम रावत आदि के अलावा पालिका सभासदगण ललिता देवी, प्रदीप भट्ट, सौरभ राणा जयदीप मंन्द्रवाल व दीपक साह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर करीब 123बरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ