जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा सचिव से जोशीमठ आपदा के विभिन्न डीपीआर पर की चर्चा।।

देहरादून /ज्योतिर्मठ, 05अप्रैल।
                           सचिव आपदा विनोद सुमन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यूएसडीएमए कार्यालय देहरादून में जोशीमठ आपदा से संबंधित बैठक में प्रतिभाग किया। जिसमें जोशीमठ आपदा के विभिन्न डीपीआर पर विस्तृत चर्चा की गयी।
    
          जिलाधिकारी चमोली द्वारा जोशीमठ में आयोजित तहसील दिवस में जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा आपदा से संबंधित उठे विभिन्न मांग पत्रों के बारे में सचिव आपदा को अवगत कराया गया। जिस पर सचिव आपदा ने बताया वे गृह मंत्रालय भारत सरकार में आगामी सप्ताह में बैठक हेतु जा रहे हैं वहां वे समस्त डीपीआर का प्रस्तुतीकरण देंगे। आशा है कि भारत सरकार द्वारा धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एनडीएम द्वारा 460 करोड की धनराशि के आगणन गृह मंत्रालय को प्रेषित किए गए हैं ।
     बैठक में निदेशक यूएलएमसीसी शान्तनु सरकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ