ज्योतिर्मठ, 02अप्रैल।
चैत्र नवरात्रि हिन्दू नव संवत्सर 2082 के अभिनंदन में चतुर्थ नव रात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ द्वारा मातृ भारती अध्यक्ष सरोजनी नौटियाल एवं संयोजिका आचार्य आरती नेगी के नेतृत्व में नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कर क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया।
शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण मां नव दुर्गा की झांकी रही जिसे नगर वासियों द्वारा खूब सराह गया।
विधालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के मार्गदर्शन मे आयोजित नव वर्ष अभिनन्दन शोभा यात्रा में विद्यालय प्रबंन्ध समिति के अध्यक्ष/ पूर्व धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ धाम आचार्य भुवन चंद्र उनियाल द्वारा शोभायात्रा के उपरांत विद्यालय में एकत्रित मातृ भारती के माताओं तथा विद्यालय के भैया– बहनों एवं आचार्य को दिये गये उद्बबोधन में हिंदू नव वर्ष की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस पी चमोला द्वारा उपस्थित मातृशक्ति , भैया बहनों एवं देशवासियों को नव संवत्सर एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की गई, नव वर्ष अभिनंदन शोभायात्रा में मातृ भारती के सदस्य चंद्रकला परमार,करिश्मा, संगीता नेगी तथा विद्यालय के आचार्य भारत भंडारी ,मनोज बुटोला ,प्रकाश पंवार,कैलाश भट्ट ,नितिन भट्ट आशुतोष डोभाल , नरेंद्र नेगी, अभिभावकगण तथा मातृ भारती सदस्य रेखा पांडे, शालिनी चौधरी साहित बड़ी संख्या मे माताएं तथा विद्यालय के भैया बहन उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ