आदर्श ग्राम सारकोट मे आयोजित हुआ विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर, 166लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण।।

गैरसैण/चमोली, 02अप्रैल।
              गैरसैंण ब्लॉक के आदर्श ग्राम सारकोट में बुधवार को विशेषज्ञ  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनपद चमोली के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा 166 लोगों और सेना के शहीद सैनिक की माता श्रीमती महेश्वरी देवी के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उपचार किया गया। सभी लोगो को निशुल्क दवाएं वितरित की गई । 
           शिविर में ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग) के 46, कान नाक एवं गला रोग के 23, नेत्र रोग के 44 एवं सामान्य रोग के 53 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जांच एवं उपचार किया गया। 
     स्वास्थ्य शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ0 एम एस खाती,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित भट्ट, नाक कान एवं कला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिग्विजय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वाति शर्मा ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अर्जुन रावत, डॉ0 ज्योति, ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती सुमति  देवी, वरिष्ठ व्यक्तिक सहायक लक्ष्मण सिंह एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर विजेंद्र , चंद्र मोहन , हिम्मत ,कैलाश वर्मा ,पवन, कमलेश नौटियाल,  आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ