सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज:-बालक -बालिका के समग्र विकास मे माता-पिता की भूमिका विषय पर आयोजित हुआ अविभावक सम्मलेन।।

ज्योतिर्मठ, 16सितंबर।
             सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ में ‘बालक— बालिका के समग्र विकास में माता-पिता की भूमिका’ विषय पर अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
      रविवार को जूनियर कक्षाओं के इस अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत अध्यापक प्रेम सिंह नेगी, मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां शारदे के चित्र पर पुष्पार्चन कर  किया गया । 
         इस अवसर पर गढवाली बोली तथा लोक संस्कृत संवर्धन के उद्देश्य से विद्यालय के वंदना विभाग  द्वारा मां शारदे की प्रार्थना का गढ़वाली में सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
     सम्मेलन में उपस्थित सत्तर से अधिक अभिभावकों द्वारा विद्यालय के समग्र विकास तथा  विद्यालय द्वारा विविध क्षेत्रों में अर्जित  उपलब्धियां पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । विद्यालय की आचार्या  आरती नेगी द्वारा बालक बालिका के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की भूमिका विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा काव्य पाठ किया गया । 
कार्यक्रम का संचालन  कर रहे आचार्य प्रकाश पंवार द्वारा उपस्थित अभिभावकों के सम्मुख बालक —बालिका के समग्र विकास में शिक्षक की भूमिका विषय को अपने संचालन के माध्यम से रखते हुए कहा गया कि विद्यालय की भूमिका छात्र — छात्राओं को विकास के अवसर के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना होता है, विद्यालय मुख्यतः एनएसएस ,एनसीसी ,अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला, टेबल टेनिस ,इंस्पायर अवार्ड ,इंस्पायर मानक ,छात्र संसद,घोष ,कन्या भारती ,और लगभग  छात्र विकास के 24 से अधिक परिषद के माध्यम से छात्र विकास के कार्यक्रमों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सफल रहा है । 
       
   कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी के द्वारा अपने उधबोधन में विद्यालय का उत्तम अनुशासन तथा छात्र विकास हेतु उपयुक्त वातावरण की सराहना की गई, मुख्य अथिति शिशु मंदिर के बद्री सिंह नेगी द्वारा अपने उदबोधन में  भारतीय संस्कृति के पोषक किस प्रकार से बनें विषय पर चर्चा कर संस्कृति संवर्धन की बात कही गई। 
    सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा  छात्रों के शैक्षणिक विकास पर चर्चा करते हुए छात्रों की ताकत एवं कमजोरियां,  एवं अनुशासन ,  अभिभावकों द्वारा सहयोग और समर्थन, सामाजिक कौशल भावनात्मक पक्ष पर ध्यान दे कर बालक/ बालिका के समग्र विकास को गति देने में अभिभावकों के सहयोग पर चर्चा कर मुख्यत:नागरिकों के पंच कर्तव्यों को छात्रों को देने की बात कहते हुए उपस्थित अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया ।
       कार्यक्रम में भारत सिंह भंडारी, हरेंद्र नेगी, मनोज बुटोला, कैलाश भट्ट, अशुतोष डोभाल,  नितिन भट्ट,विनोद सती, चंद्रकला परमार, करिश्मा, संगीता नेगी, नीलम नवानी सहित समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।