ब्लॉक स्तरीय शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन,, एचएमबीएस टैक्सटाइल्स ने 50हजार रूपये नगद एवं छः सौ छात्र-छात्राओं को ट्रेकसूट व स्वेटर देने की घोषणा की।।

ज्योतिर्मठ, 28सितंबर।
        ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ, खेल मैदान रविग्राम मे आयोजित हुई दो दिवसीय इस प्रतियोगिता मे ब्लॉक जोशीमठ के सभी पांच संकुलो के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
         शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मे तपोवन संकुल का दबदबा रहा, जबकि प्राथमिक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय आईटीबापी सुनील की कु अनामिका एवं बालक वर्ग मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय करछोँ के समीर चैम्पियन रहे।
     
      समापन अवसर पर बतौर मुख्य अथिति मौजूद एचएमबीएस टैक्सटाइल्स प्राइवेट लि0 के सीनियर प्रेजीडेंट राघवन सुन्दरम ने सभी प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र मे उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए 50हजार की धनराशि नगद दी, तथा छः सौ छात्र छात्राओं को ट्रैकसूट व स्वेटर देने की भी घोषणा की। समापन कार्यक्रम मे उन्ही के द्वारा भोजन व्यवस्था भी की गई।
      
    दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता को ब्लॉक समन्वयक विक्रम बिष्ट, विनोद बिष्ट, कान्ति प्रसाद किमोठी, सीएआरसी ललिता पाल, बीआरसी लक्ष्मण पंखोली, कोषाध्यक्ष राकेश मोहन नेगी, अखिलेश कटियार, लेखाकार सरस्वती मार्तोलिया, सरिता नेगी, गीता चौहान, गोविन्द सिंह खत्री, सुशील कपरुवाण व जितेंद्र सिंह नेगी आदि शिक्षकों ने सम्पन्न कराई।
     इस अवसर पर पूर्व प्रधान विक्रम फरस्वाण व हर्षबर्धन नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
      
         

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ