समूह के माध्यम से चौलाई के लडडू बनाकर रोजगार पा रही महिलाओं को इस बार बेरोजगार कर दिया है, महिलाएं रोजगार के लिए दर दर भटकने को विवस हो गई हैं।
केन्द्र व उत्तराखंड सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने मूर्त रूप देते हुए एक संस्था के माध्यम से स्थानीय उत्पाद चौलाई के लडडू प्रसाद के लिए तैयार करने का निर्णय लिया गया, करीब दस वर्ष पूर्व जोशीमठ मे बीकेटीसी के कार्यालय भवन मे चौलाई लड्डू प्रसाद बनाने का कार्य शुरू हुआ और दर्जनों स्थानीय महिलाओं को सीधा रोजगार भी मिला।
लडडू प्रसाद की इस योजना के तहत संस्था को विक्रय किए जाने वाले प्रसाद का 20प्रतिशत धनराशि रॉयल्टी के रूप मे मंदिर समिति को दी जाती थी , इस योजना से मंदिर समिति को भी प्रतिवर्ष करोड़ों की आय हो रही थी, लेकिन इस वर्ष बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के एक सदस्य ने इस योजना का पुरजोर विरोध किया नतीजन समिति को केंद्र व उत्तराखंड सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना से हाथ पीछे खींचते हुए चौलाई लड्डू बनाने व परिक्रमा परिसर मे विक्रय करने की योजना को बन्द करना पड़ा।
इस योजना को बन्द करने से मंदिर समिति को करोड़ों रूपये का आर्थिक नुकसान तो हुआ ही,दर्जनों महिलाओं के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। इस बीच इन महिलाओं को जानकारी मिली कि प्रसाद का विरोध करने वाले ही मंदिर के गेट नंबर दो के पास काउंटर लगाकर प्रसाद बेच रहे हैं तो बेरोजगार हुई महिलाएं बद्रीनाथ पहुँच गई, उन्होंने मंदिर समिति का आर्थिक नुकसान व महिलाओं को बेरोजगार करने वालों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
महिलाओं ने मुख्य कार्यधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी अधिकारी को सौंपते हुए कहा है कि परिक्रमा से बाहर मंदिर परिसर मे ही आखिर किसकी अनुमति से प्रसाद विक्रय किया जा रहा है? और वर्षो से लडडू निर्माण के माध्यम से रोजगार पा रही महिलाओं को न केवल बेरोजगार कर दिया गया बल्कि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का भी आर्थिक नुकसान किया जा रहा है।
बेरोजगार हुई महिलाओं अंकिता भट्ट, रितिका पंवार, नेहा साह, रूचि पंवार, बिंदु भट्ट, बीना राणा, बबिता सती, शिवानी बिष्ट आदि द्वारा दिए गए ज्ञापन मे पूर्व की भांति मंदिर परिक्रमा परिसर मे विक्रय काउंटर शुरू करने व अनाधिकृत रूप से मंदिर परिसर के गेट नंबर दो व आस पास बेचे जा रहे प्रसाद काउंटर को तत्काल बन्द कराने की मांग की है।
संपर्क करने पर बद्रीनाथ के प्रभारी अधिकारी /ई ई अनिल ध्यानी ने कहा कि गेट नंबर दो पर प्रसाद विक्रय काउंटर को तत्काल बन्द करने के निर्देश मुख्य कार्यधिकारी द्वारा दिए गए है. जिस पर अब तक हुई कार्यवाही से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ