जोशीमठ,16मार्च।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ द्वारा मतदाता जन जागरण सप्ताह का अयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना तथा सफल लोकतंत्र के लिए मतदाताओं द्वारा स्वतंत्र मतदान करना है। जन जागरण सप्ताह में विद्यालय में चित्रकला स्लोगन निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा एनएसएस तथा एनसीसी के छात्रों द्वारा मतदाता जागरण दफ्ती के साथ मुख्य बाजार में रैली निकाली गई।
ग्राम सभा पैनी में भी मतदाता जागरण कार्यक्रम के तहत ग्राम गोष्ठी का आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख सुचिता चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम मे महिला मंगल दल पैनी की अध्यक्ष गीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कैलाश भट्ट के संचालन मे हुई इस गोष्ठी मे एनसीसी कप्तान भारत भंडारी तथा प्रकाश पवार एवं छात्र गौरव द्वारा स्वीप कार्यक्रम पर ग्रामीणों से चर्चा की गई। कार्यक्रम पैनी ग्राम पंचायत की समस्त मातृ शक्ति बड़ी संख्या मे उपस्थित रही।
श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के सफल संचालन में अध्यापक शारदा प्रसाद ,हरेंद्र नेगी ,नितिन भट्ट ,मनोज बुटोला, आशुतोष डोभाल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक तथा छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का समापन 20 मार्च को प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा ।
0 टिप्पणियाँ