"युवा संगठन चमोली" ने चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की।

चमोली,23जुलाई।
सैल्यूट टीम युवा संगठन चमोली"  ने हरमनी, रंगतोली एवं पोल गांव के जरूरतमंद परिवारों को उनके घर जाकर राशन पहुंचाया  और परिवारों को भविष्य में होने वाली सभी प्रकार की सहायता के लिए आश्वस्त किया ।   विभिन्न ब्यक्तियों  के सहयोग से प्राप्त धनराशि रु0 28547 से  संगठन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को सामान वितरित किया गया ।

जरूरतमंदों को सामान वितरित करने के लिए टीम गठित की गई जिसमें -
आलोक नैथानी, विपिन फर्स्वाण, अंशुल पवार, नितिन बर्तवाल, दीक्षित नैथानी, अमन नेगी आदित्य बिष्ट नितिन कुमार विशाल भैया हिमांशु फर्स्वाण सार्थक अग्रवाल रोहित कुंवर गौरव नेगी अभिषेक नेगी महेश सती ऋषभ डिमरी साहिल सैल्यूट टीम युवा संगठन चमोली" हरमनी और रंगतोली एवं पोल के जरूरतमंद परिवारों को उनके घर जाकर राशन पहुंचाया गया और परिवारों को भविष्य में होने वाली सभी प्रकार की सहायता के लिए आश्वस्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ