मूसलाधार बारिश से सेरा गांव मे हुआ भारी नुकसान, गौशाला व घराट क्षतिग्रस्त,लोग जान बचाने के सुरक्षित स्थानों पर गए। कई मकान खतरे की जद मे।।

नन्दानगर,18जुलाई।  
       बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से मोक्ष नदी के तटबंध टूट गए जिससे सेरा गांव में कृषि भूमि तथा कुछ गोशाला व घराट क्षतिग्रस्त हो गए। 
बताया जा रहा है कि बीती रात सडक के मलबे से मोक्ष नदी ने अपना रास्ता बदल गया जिससे नंदानगर के सेरा गावँ में बडी मात्रा में कृषि भूमि को नुकसान हुआ और एक घराट का आधा हिस्सा भी टूट गया, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 
नदी के तेज बहाव देखते हुए ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए, हालांकि कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ