देहरादून/जोशीमठ।
बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यो से चितित तीर्थ पुरोहितों ने शनिवार को मुख्य मंत्री से भेंट कर बदरीनाथ के र्तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधारियों व दुकानदारों की चिन्ता से अवगत कराया।
सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बदरीनाथ मे सर्किल रेट का निर्धारण मंदिर से दूरी को केेन्द्र बिन्दु मानकार तय किए जाने,भूमि अर्जन व विस्थापन की कार्यवाही पारदष्टिता अधिनियम 2013 के अनुरूप् सुनिश्चित किए जाने,बदरीनाथ मे पुर्नवास व पर्नस्थापन हेतु ऐसी नीति तैयार की जाय जो संशोधित राष्ट्रीय पर्नवार व पर्नस्थापन नीति 2007 के आधार पर या उससे भी बेहतर हो।
मुख्य मंत्री को दिए गए ज्ञापन मे बदरीनाथ मे भूमि, भवन, व दुकाने आदि का अर्जन विस्थापन, पर्नवास कानून के अनुसा ही किए जाने की मांग की गई है।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांन्त कोटियाल के नेतृत्व मे सीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल मे महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी, विधि सलाहकार राजेन्द्र कोटियाल, अखिलेश कोटियाल व विनोद कोटियाल शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ