बदरीनाथ/ केदारनाथ, 20 मई।
मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधु आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री केदारनाथ तथा श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।
श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य सचिव को भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की। तथा यात्रा व्यवस्थाओं के बावत चर्चा की। मुख्य सचिव ने श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान का निरीक्षण किया तथा कार्यो की प्रगति आख्या का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व प्रात: काल भगवान श्री केदारनाथ जी के दर्शन किये। मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेंन्द सिंह ने मुख्य सचिव की अगवानी की।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया। इस अवसर पर कार्याधिकारी रमेश तिवारी भी मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव ने आम यात्रियों की तरह श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में दर्शन किये।
0 टिप्पणियाँ