________ प्रकाश कपरुवाण।
जोशीमठ,24अप्रैल।भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने से पूर्व की मान्य धार्मिक परंपरा के अनुसार सोमवार को श्री बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल की मौजूदगी मे गरुड़छाड़ उत्सव का भब्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ।
मान्यता है कि भगवान नारायण आद्य गुरु शंकराचार्य के गद्दीस्थल नरसिंह मंदिर से विष्णुवाहन गरुड़ से बद्रिकाश्रम प्रस्थान करते हैं। धार्मिक आयोजनों को संपादित करने वाली प्रतिष्ठित संस्था"देवपुजाई समिति" के तत्वावधान मे गरुड़छाड़ उत्सव का आयोजन होता है।
जोशीमठ के मेहरा परिवार द्वारा विष्णु वाहन गरुड़ जी व नारायण के श्रीविग्रहों को एक निश्चित स्थान पर पहुंचाकर भगवान का अभिषेक/पूजन कर खीर भोग चढ़ाया जाता है,इसके उपरांत रस्सी के सहारे पहले गरुड़ जी व उनके पीछे भगवान नारायण के विग्रह को छोड़ते हैं।
इस ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्यों को देखने के लिए हजारों लोग उत्सव स्थल व आसपास मौजूद थे।
देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी,उपाध्यक्ष राजेश भट्ट, सचिव प्रकाश नेगी, व कोषाध्यक्ष विशम्बर कवाण ने सभी श्रद्धालुओं का इस देवदर्शन कार्यक्रम मे पहुंचने पर आभार ब्यक्त किया है।
इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार,धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, नगर पालिकाअध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व पालिकाअध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिकअधिकारी गिरीश चौहान,पूर्व सदस्य हरीश डिमरी,पूर्व वेदपाठी कुशलानंद बहुगुणा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल के अलावा जोशीमठ क्षेत्र की महिला मंगल दल एवं बडी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे
इधर इस बार गरुड़छाड़ उत्सव मे काशी की गंगा आरती के कार्यक्रम को भारी विरोध के बाद रद्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी द्वारा गरुड़छाड़ उत्सव व काशी की आरती को लेकर एक पोस्टर छापा गया था जिस पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए देवपुजाई समिति की आपात बैठक बुलाकर न केवल इस वर्ष होने वाली गंगा आरती का विरोध किया बल्कि भविष्य मे कोई भी संस्था देवपुजाई समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यों मे किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगे।
देवपुजाई समिति की यह आपात कालीन बैठक समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी की अध्यक्षता मे हुई,जिसमें समिति के उपाध्यक्ष राजेश भट्ट,सचिव प्रकाश नेगी, कोषाध्यक्ष विशंभर कवाण, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, देवपुजाई समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद प्रसाद भट्ट,नरसिंह नव दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन सेमवाल, उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह बिष्ट,कोषाध्यक्ष उमेश सती के अलावा बीरेंद्र सिंह नेगी, गिरीश चौहान, अनिल नंबूरी, सरजीत राणा, वेदप्रकाश सती, अरुण शाह, विजय डिमरी, दीपक शाह, सतीश भट्ट, वरुण कवाण, प्रकाश सती, सुधाकर उनियाल,सिद्धार्थ नंबूरी, एवं महिला मंगल दल जोशीमठ की अध्यक्ष अरुणा नेगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ