बद्री केदार मंदिर समिति ने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धामों के यात्रा मार्गों पर देहरादून-ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ व गुप्तकाशी तक के विश्राम गृहों की नई किराया दरें लागू की है
समिति के निर्णय उपरांत बीकेटीसी के ईई अनिल ध्यानी द्वारा किराया दरों को लागू करने के आदेश से सभी विश्राम गृहों के प्रबंधकों अवगत कराते हुए स्पष्ट किया गया है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सदस्यों एवं अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भेजे गए यात्रियों से भी न्यूनतम किराया लिया जाएगा।
बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार के अनुसार मंदिर समिति ने यात्रा मार्गों के अपने विश्राम गृहों की सुसज्जित करने का कार्य किया है,और आगे भी विश्राम गृहों को वर्तमान परिवेश के अनुरूप सुसज्जित किया जाएगा ताकि तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
0 टिप्पणियाँ