-------------- प्रकाश कपरुवाण।
श्री बदरीनाथ हिमालय, 27 अप्रैल।
प्रसिद्ध भक्ति भजन गायिका हर हर संभू फेम अभिलिप्सा पांडा के भजनों से कपाट खुलने के पहले दिन श्री बदरीनाथ धाम गुंजायमान रहा।
हर हर संभू, भगवान केदारनाथ को समर्पित तेरा साथ जब मेरे साथ हो सहित कई भजन गाये।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भजन गायिका तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, राजेंद्र सेमवाल,अवर अभियंता गिरीश रावत, जगमोहन बर्तवाल, विवेक थपलियाल, डा. हरीश गौड़,अनसुया नौटियाल, हरीश जोशी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ