अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को फायर स्टेशन जोशीमठ यूनिट द्वारा केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ मे मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान फायर टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग की विस्तृत जानकारियां दी गई।
केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ के प्राचार्य सुधाकर राव पाण्डे ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत विद्यालय मे मॉकड्रिल,प्रशिक्षण व अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी दिए जाने के लिए फायर स्टेशन यूनिट जोशीमठ का आभार ब्यक्त किया है।
गत 14 अप्रैल से शुरू हुए अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान जोशीमठ फायर यूनिट द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी पत्रक वितरण कर जन जागरण अभियान चलाया गया, इस दौरान विभिन्न बैंकों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा पॉलिटेक्निक ढाक"जोशीमठ" मे भी अग्नि सुरक्षा उपकरण के संचालन की जानकारी दी गई ।
प्रभारी अग्नि सुरक्षा अधिकारी उप निरीक्षकश्याम सिंह के नेतृत्व मे लीडिंग फायर मैन भीम सिंह,फायर मैन सौरभ पुरोहित,गौतम कुमार एवं चालक फायर मैन भवानी सिंह आदि द्वारा विभिन्न संस्थानों मे अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।
0 टिप्पणियाँ