--------- प्रकाश कपरुवाण।
जोशीमठ,01अप्रैल।सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे आयोजित श्री रामलीला महायज्ञ के द्वितीय दिवस की लीलाओं का शानदार मंचन हुआ, मुनि विश्वामित्र द्वारा यज्ञ-अनुष्ठान मे विघ्न डालने वाले राक्षसों के संहार के लिए राजा दशरथ से श्री राम व लक्ष्मण को माँगने के बाद ताड़िका-सुबाऊ बध एवं पुष्पवाटिका तक के दृष्यों का भावपूर्ण मंचन हुआ।
शुक्रवार द्वितीय दिवस के मंचन मे बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मनीष खण्डूरी ने अपने संबोधन मे भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अन्य विरासतों के साथ ही रामलीला मंचन की भी विशेष परंपरा है जिसका राज्य के हर शहर व गावों मे मंचन होता है, और इससे नई पीढ़ियों को भी भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने की सीख मिलती है।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह के अलावा ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
नरसिंह-नव दुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के द्वितीय दिवस श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने भी मंचन स्थल पर पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया।
भगवान बद्रीविशाल की निर्विघ्न यात्रा व जोशीमठ को आपदा से मुक्ति की कामना के निमित्त आयोजित रामलीला महायज्ञ के पहले दिन से ही रामभक्त दर्शकों की भारी संख्या मे मौजूदगी आयोजन समिति एवं पात्रों का उत्साहबर्धन कर रही है।
0 टिप्पणियाँ