-------- प्रकाश कपरुवाण।
जोशीमठ,03 मार्च।जोशीमठ भू धंसाव आपदा के बाद बड़ी संख्या मे पहुंचे पर्यटकों को देख पर्यटन ब्यवसायियों की उम्मीदें बढ़ गई है,चारधाम यात्रा मे भी श्रद्धालुओं की संख्या मे भी बृद्धि की आस जग गई है।
श्री बद्रीनाथ,हेमकुंड साहिब-लोकपाल, फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क एवं विश्व विख्यात शीतकालीन पर्यटन स्थल औली के साथ ही अनेकों ट्रैक रूटों का मुख्य पड़ाव जोशीमठ विगत दो महीनों से भू धंसाव आपदा से त्रस्त था, इस दौरान यहाँ शीतकालीन पर्यटन ब्यवसाय बुरी तरह प्रभावित रहा और पर्यटन ब्यवसाय पर निर्भर हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया था।
लेकिन शुक्रवार को अहमदाबाद,नासिक,मुंबई,पूना व राजस्थान के पर्यटकों के दलों ने जोशीमठ पहुंचकर पर्यटन ब्यवसायियों की उम्मीदें जगा दी है।
जोशीमठ पहुंचे पर्यटकों के ग्रुप लीडर संपत जैन के अनुसार जोशीमठ आपदा की तश्वीरें देख मन अवश्य आशंकित हुआ था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिया गया। और उन्हें जोशीमठ आकर सुकून भी मिला।
पर्यटन ब्यवसायी सुभाष डिमरी के अनुसार उनके ग्रुप ने पर्यटकों से न केवल संपर्क किया बल्कि उन्हें सुरक्षित यात्रा का भरोसा भी दिलाया,जिसका प्रमाण दिखा और कई प्रदेशों के दर्जनों पर्यटकों ने सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ पहुंचकर पर्यटन कारोबारियों का भी मनोबल बढ़ाया।
0 टिप्पणियाँ