सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला ने कहा कि देश भर के साथ विश्व के अन्य देशों मे सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना ही ज्ञान के साथ संस्कारों की शिक्षा के लिए हुआ है।
श्री चमोला यहाँ सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं के आशीर्वाद समारोह को संबोधित कर रहे थे,उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर जो संस्कार अंकुरित करता है उसे बट वृक्ष का रूप देने का काम विद्या मंदिर करता है,और संस्कारित शिक्षा का उपयोग हमेशा मानवता के लिए ही होता है।
कक्षा चतुर्थ के भैय्या बहिनों द्वारा आयोजित इस समारोह को प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप फर्स्वाण,कोषाध्यक्ष विवेक बिष्ट,शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी, आचार्यगण अवतार सिंह घरिया, कुसुम थपलियाल, मंजू कपरुवाण आदि ने भी संबोधित किया।
विद्यालय के आचार्य ओम प्रकाश के संचालन मे हुए इस समारोह मे दीप प्रज्वलन के उपरांत कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
कार्यक्रम मे कक्षा पाँचवी उत्तीर्ण कर अग्रिम कक्षा मे जाने वाले सभी 53 छात्र-छात्राओं को अथितियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
0 टिप्पणियाँ