थेंग गांव के समीप हुई वाहन दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत,6 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।।

जोशीमठ,01मार्च।
मंगलवार देर सायं को मारवाड़ी-थेंग सड़क मार्ग पर बारात लेकर लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई की ओर गिरा, वाहन मे 13 लोग सवार बताए गए, घटना मे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने घायलों को सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया। जहाँ गंभीर घायल कलम सिंह नेगी - निवासी थेंग एवं संगीत देवी निवासी भलगावँ ने दम तोड़ दिया।
6 अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया जहाँ से तीन घायलों को श्रीनगर रैफर कर दिया गया है, जबकि तीन घायलों का उपचार सीएचसी जोशीमठ मे चल रहा है।
घटना की सूचना पर बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार व भाजपा नेता सुभाष डिमरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना, व स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ