एसडीएम ने किया मारवाड़ी-थेंग सड़क का निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।।

जोशीमठ,24फरवरी।
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने शुक्रवार को मारवाड़ी- थेंग साढ़े बारह किमी सड़क का निरीक्षण किया व संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।
गौरतलब है कि थेंग के ग्राम प्रधान महाबीर पंवार व अन्य ग्रामीणों द्वारा डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच एवं कुछ स्थानों पर दीवाल निर्माण सहित अन्य सुधारात्मक कार्यों को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसके क्रम मे एसडीएम कुमकुम जोशी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सड़क व डामरीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र डामरीकरण की गुणवत्ता को ठीक कराया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीणों ने वाहनों के पार्किंग स्थल की चौड़ाई बढ़ाने का आग्रह भी उप जिलाधिकारी से किया।
एसडीएम के स्थलीय निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रवि शाह,ग्राम प्रधान महाबीर सिंह पंवार, उप प्रधान भगत सिंह पंवार, सरपंच भवानी देवी,के अलावा सतीश चौहान,अनिल चौहान व विश्वजीत बहुगुणा सहित अन्य1 ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ