भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि जोशीमठ भू धंसाव एक बड़ी व अप्रत्याशित आपदा है, उन्होंने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से भेँट कर त्वरित राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कराने का आग्रह किया,और धरातल पर पूरी मशीनरी लोगों की सुरक्षा मे जुटी है।
श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ न केवल प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया बल्कि अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिनमें शिफ्ट किए जाने वाले परिवारों के पशुओं की ब्यवस्था करना भी शामिल है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा कि प्रभावित होने वाले हर ब्यक्ति व परिवार की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है,जिस पर लगातार कार्य हो रहा है।
श्री भट्ट ने कहा कि वे गैर राजनैतिक संगठन "जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति"के धरना कार्यक्रम मे जाना चाहते थे, कार्यकर्ता के माध्यम से संदेश भी पहुंचाया लेकिन वहाँ से उन्हें धरना स्थल पर आने से मना कर दिया गया।
उनका कहना था कि सत्ता पक्ष जिनके द्वारा पीड़ितों की मदद की जानी है उनके प्रदेश अध्यक्ष को ही धरना स्थल पर ही आने से रोका जाय तो क्या यह पीड़ित जनता के साथ न्याय है ?
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धरना स्थल पर जाकर वे सरकार द्वारा किए जा रहे एवं जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी देना चाहते थे।
संपर्क करने पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने कहा कि संघर्ष समिति की ऐसी कोई मंशा नहीं थी लेकिन प्रभावित लोगों के आक्रोश को देखते हुए ही उन्हें सुझाव दिया था।
0 टिप्पणियाँ