Recent News

6/recent/ticker-posts

बीकेटीसी:-- शिक्षा उप समिति की बैठक मे शिक्षा मे गुणवत्ता व रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित अनेक विषयों पर हुई चर्चा।।


ऊखीमठ, 27 दिसंबर। 
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर  मन्दिर समिति की शिक्षा उप समिति की बैठक उप समिति अध्यक्ष / मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती की अध्यक्षता में श्री ओकारेश्वर मन्दिर उखीमठ में सम्पन्न हुई।
बैठक में मन्दिर समिति के तत्वावधान में संचालित संस्कृत व आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में  शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने तथा भविष्य में विभिन्न महाविद्यालयों में योगासन संचालित करने पर विचार किया गया साथ महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर शीध्र तैनाती करने सहित अनेक प्रस्ताव पारित किये!  बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सुधार लाने के लिए अनेक सुझाव दिये गये जिस पर निर्णय लिया गया है शिक्षा उप समिति की बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को मन्दिर समिति की आगामी बोर्ड बैठक में पारित हेतु प्रेषित किया जायेगा! बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है विभिन्न महाविद्यालयों में लम्बे समय कार्यरत संविदा कर्मचारियों को समायोजित करन की दिशा त्वरित रूप से कार्यवाही की जायेगी!               बैठक में शिक्षा उप समिति अध्यक्ष / मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि संस्कृत भाषा व योगासन के प्रति विदेशी नागरिकों का लगाव निरन्तर बढ़ता जा रहा है इसलिए मन्दिर समिति के तत्वावधान में संचालित सभी महाविद्यालयों में संस्कृत भाषा व योगासन की कक्षायें संचालित करनी की सामूहिक पहल की जायेगी जिससे स्थानीय नौनिहालों के साथ देश के अन्य राज्यों व विदेशों से आने वाले सैलानियों को संस्कृत भाषा व योगासन की बेहतरीन शिक्षा दी जा सके।
 उन्होंने कहा कि कहीं महाविद्यालयों में लम्बे समय के कई महत्वपूर्ण पद रिक्त चल रहे है उन पदों पर शीध्र तैनाती की जायेगी ।
 शिक्षा उप समिति सदस्य  बीरेन्द्र असवाल ने कहा कि शिक्षा उप समिति का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों व शिक्षा उप समिति के मध्य सामन्जस्य करना है तथा सभी महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है! उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्रधानाचार्य द्वारा जो भी प्रस्ताव बैठक में लाये गये है उन पर शीध्र कार्यवाही करने के प्रयास किये जायेंगे। शिक्षा उप समिति सचिव विजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बैठक में  विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा लाये गये प्रस्तावों को उचित कार्यवाही हेतु मन्दिर समिति की आगामी बोर्ड बैठक में प्रेषित किया जायेगा
 बैठक में विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल, कार्यधिकारी आर सी तिवारी, डा0 हर्षवर्धन बेंजवाल, नित्यानन्द पोखरियाल, भोलादत्त सती, राकेश चन्द जमलोकी सहित शिक्षा उप समिति के पदाधिकारी, अधिकारी व विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्रधानाचार्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ