श्री बद्रीनाथ धाम:- पंच पूजाओं के तीसरे दिवस वेद पुस्तकों के पूजन उपरांत वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बन्द ।।



 बदरीनाथ/जोशीमठ,17नवंबर।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की पंच पूजाओं के तीसरे दिन वेद पुस्तकों का वाचन बंद कर दिया गया।
 शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार 19 नवंबर को अपरान्ह 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हो रहे हैं। 
कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के अंतर्गत15 नवंबर बुद्धवार को श्रीगणेश जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए। 16नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी मंदिर के कपाट बंद हुए।
गुरुवार को खडक/पुस्तक की पूजा के बाद  वेद पुस्तकों का वाचन बंद कर दिया गया है। आज से  वेद ऋचाओं का उदघोष बंद हो जाएगा।  मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार 18 नवंबर को  माता लक्ष्मी जी की पूजा एवं आवह्वान किया जायेगा, 19नवंबर को माता लक्ष्मी के गर्भगृह में प्रवेश के बाद  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।
गुरुवार को खडक/पुस्तक पूजन एवं अन्य धार्मिक क्रियाओं के दौरान  बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भाष्कर डिमरी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, के अलावा  धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रवींद्र भट्ट, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, राजेंद्र सेमवाल,डा. हरीश गौड़ सहित राकेश झिंक्वाण, संजय थपलियाल,प्रकाश भुजवाण, विकास सनवाल अनूप उनियाल, नरेंद्र सिंह नेगी जयदीप पंवार आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ