भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का गौचर से बद्रीनाथ तक हुआ जोरदार स्वागत ।।


--------- प्रकाश कपरूवाण ।
जोशीमठ,12नवंबर।
चमोली भाजपा के अध्यक्ष नियुक्त होने पर रमेश मैखुरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौचर से लेकर बदरीनाथ तक जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया।
वर्ष 1992मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के बाद श्री मैखुरी लगातार संगठन के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहे और जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुंचे।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी वर्ष 1993 से 1995 तक अभाविप के पौड़ी व चमोली विभाग के संयोजक रहे,वर्ष 1996मे गढ़वाल विश्व विद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष भी रहे।
एमए मनोविज्ञान,एमए प्रौढ़ शिक्षा, पत्रकारिता स्नातक व एलएलबी श्री रमेश मैखुरी क्षेत्र पंचायत सदस्य, बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला महामंत्री,जिला मीडिया प्रभारी, थराली विधानसभा केपूर्णकालिक विस्तारक,आजीवन सहयोग निधि के जिला संयोजक, जिला प्रशिक्षण संयोजक एवं बद्रीनाथ विधानसभा के प्रभारी सहित अनेक जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
वर्ष 1992 लगातार संगठन के लिए कार्य करते हुए पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का पूर्ण समर्पण भाव से निर्वहन करने का ही प्रतिफल है कि पार्टी हाईकमान ने श्री रमेश मैखुरी को सीमान्त जनपद चमोली की कमान सौंपी है।
श्री मैखुरी के अध्यक्ष बनने पर पूरे जनपद के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ