मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के कारण श्री बद्रीनाथ मंदिर सहित सभी अधीनस्थ मंदिर प्रातः4 बजकर 26 मिनिट से सायं 5 बजकर40 मिनिट तक बन्द रहेंगें।
श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल के अनुसार 25 अक्टूबर को सायं 4 बजकर 26 मिनिट पर ग्रहण काल शुरू होगा जो सायंकाल 5बजकर 32 मिनिट सूर्यास्त तक प्रभावी रहेगा।
उन्होंने कहा कि शास्त्रानुसार ग्रहण का सूतक बारह घण्टे पूर्व से शुरू हो जाता है, इसलिए मंदिर 4 बजकर 26 मिनिट पर बन्द हो जाएंगे और सायं को 5 बजकर 40 मिनिट पर ही खुलेंगें।
0 टिप्पणियाँ