धूम धाम से मनाई गई वाल्मीकि जयन्ती उत्सव, मनमोहन करतब व राधाकृष्ण नृत्य आकर्षण के केन्द्र रहे।।

जोशीमठ,09 अक्टूबर।
सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे महर्षि वाल्मीकि जयन्ती धूम धाम से मनाई गई।
बाल्मीकि जयंती के अवसर पर  बाल्मीकि समाज द्वारा गांधीनगर से नरसिंह मंदिर होते हुुए सिंहधार ,मारवाड़ी चौक,  से अपर बाजार , छावनी बाज़ार से होते हुुुए वाल्मीकी शोभा यात्रा निकाली गयी।
शोभा यात्रा में माँ काली एवं शिव तांडव तथा राधाकृष्ण का नृत्य का शानदार प्रदर्शन हुआ।, अखाड़े के अनेक प्रकार  के करतब के साथ ही  लवकुढ़- सीता माता की झांकी भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र् रही।
कार्यक्रम मे अनिल कुमार, कश्मीरी लाल, किशन, बिसन, राजू, प्रशांत, कमलेश, बबलू आदि मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ