बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र ने आर्किलोजिकल सर्वे टीम के साथ श्री बद्रीनाथ मंदिर सिंहद्वार का किया निरीक्षण, यात्रा ब्यवस्थाओं का जायजा लिया ।।



 बदरीनाथ/जोशीमठ,29 सितंबर। 
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये।
ब्रहस्पतिबार प्रात: मंदिर समिति अध्यक्ष अचानक श्री बदरीनाथ मंदिर के निकट मंदिर समिति के प्रधान कार्यालय पहुंचे सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। इसके पश्चयात मंदिर में यात्रा व्यवस्था का अवलोकन किया।
मंदिर परिक्रमा स्थित पूजा काउंटर, तोषाखाना, फोटो गैलरी, प्रसाद काउंटर, परिक्रमा स्थित मंदिरों की व्यवस्था को भी देखा।
 मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अजेन्द्र ने मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की उनकी समस्यायें सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि तीर्थयात्रियों के सुझावों को तुरंत अमल में लाया जाये।
 बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आर्किलोजिकल सर्वे आफ इंडिया  ( एएसआई) के संरक्षण सहायकों के साथ श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार का निरीक्षण किया।
एएसआई के ट्रीटमेंट एक्सपर्ट नीरज मैठाणी तथा आशीष सेमवाल ने बताया कि सिंहद्वार के निकट की दिवारों पर हल्के क्रेक है प्रथम फैज में मरम्मत हेतु सर्वे कार्य पूरा किया जा रहा है। 
इस दौरान श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप मुख्य कार्यधिकारी सुनील तिवारी,  मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,  गिरीश रावत, राजेंद्र सेमवाल, भूपेंद्र रावत, कुलदीप भट्ट, डा. हरीश गौड़ आदि अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ