काशी विश्वनाथ की तर्ज पर स्वर्ण मंडित स्वरूप मे दिखेगा भगवान श्री केदार का गर्भगृह ।।

--------------- प्रकाश कपरूवाण ।
बद्रीनाथ/जोशीमठ,16सितंबर।
 काशी विश्वनाथ मंदिर एवं सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर  अब भगवान श्री केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह भी अब स्वर्ण मंडित स्वरूप में दिखेगा।
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कर सुशोभित करने का श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने स्वागत किया है,  उन्होंने कहा है कि सोना चढाया जाना तथा मंदिर गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित किया जाना धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप है।  काशी-विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग व सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित किया गया है।
 
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर महाराष्ट्र के दानीदाता द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों, जलहरी,तथा छत्र  में सोने की लेमेनेटेड पर्त चढाने की तैयारी है। मंदिर गर्भ गृह में पहले लगी चांदी की की पर्त को निकाल कर उसके स्थान पर सोने की पर्त चढायी जानी है जिसके लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मिल चुकी है तथा सोना चढाये जाने हेतु कार्य भी शुरू हो गया है। इसी बीच केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित किये जाने का विरोध शुरू कर दिया है।
श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी ने कहा कि दानी दाता द्वारा केदारनाथ धाम में सोना चढाया जाना सराहनीय है। उन्होंने तीर्थपुरोहित समाज से अपील की है कि इस पहल में मंदिर समिति का साथ दें। दानीदाता द्वारा केदारनाथ धाम के गर्भ गृह को स्वर्णमंडित किया जा रहा है जो एक उपलब्धि है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबा उदय सिंह रावत ने केदारनाथ  मंदिर में सोना चढाये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि तीर्थपुरोहितों को केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना चढाये जाने/ स्वर्णमंडित किये जाने पर ऐतराज नहीं करना चाहिए।
व्यापार सभा बदरीनाथ के अध्यक्ष विनोद नवानी ने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की पहल पर दानीदाता द्वारा केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में सोना चढाया जा रहा है यह प्रशंसनीय है।
सोना चढाने पर हो रहे विरोध को औचित्यहीन बताते हुए कहा कि देश विदेश के मंदिरों में दानीदाताओं द्वारा सोना चढ़ाया जाता रहा है। 
इनके अलावा जोशीमठ, पांडुकेश्वर-बदरीनाथ धाम के हकहकूधारियों ने भी  कहा है कि दानीदाताओं द्वारा मंदिरों को दिये जा रहे दान का विरोध नहीं होना चाहिए। पूर्व मे भी एक दानदाता ने श्री बद्रीनाथ मंदिर के गर्भगृह मे भगवान बद्रीविशाल को 51 किग्रा सोने का सिंहासन चढ़ाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ