पैनखंडा को ओबीसी की केंद्रीय सूची मे दर्ज न किए जाने का खामियाजा नौनिहाल भी भुगत रहे हैं,प्रवेश के बाद छात्रों को नवोदय विद्यालय से बाहर किया,बाल आयोग हुआ सख्त।

------प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ,05अगस्त।
सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ के पैनखंडा समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची मे शामिल किए जाने के लिए वर्ष 2017 से ही पैनखंडा संघर्ष समिति निरंतर संघर्षरत है।लेकिन इस दिशा मे आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
पैनखंडा समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल न हो पाने का दंश केंद्रीय नौकरियों में जाने के इच्छुक युवा तो भुगत ही रहे हैं लेकिन अब नौनिहाल  विद्यालयों मे प्रवेश से भी बंचित हो रहे है।
ऐसा ही एक वाकिया जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी का है,यहाँ पैनखंडा ओबीसी समुदाय के पाँच बच्चों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका प्रवेश भी हुआ,लेकिन एक सप्ताह बाद उन्हें यह कहकर बाहर कर दिया कि वे ओबीसी की केंद्रीय सूची में नहीं है। जबकि बताया जा रहा है कि इससे पूर्व वर्ष 2019,20 व 2021 मे पैनखंडा समुदाय के बच्चों का प्रवेश हुआ है।
इसे लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष भुवनेश जोशी ने मुख्यमंत्री, गढ़वाल सांसद,बाल अधिकार संरक्षण आयोग,व डीएम चमोली को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण ने नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर प्रवेश के बाद बच्चों को बाहर किए जाने की घटना पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए सभी बच्चों को प्रवेश दिए जाने की अपेक्षा की है। श्री कपरूवाण द्वारा प्रकरण का संज्ञान लिए जाने हेतु डीएम चमोली व मानव संसाधन विकास मंत्री को भी पत्र भेजा गया है।
इधर शुक्रवार को पैनखंडा संघर्ष समिति की ब्लॉक सभागार मे हुई आवश्यक बैठक मे ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल किए जाने को लेकर संघर्ष की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक के उपरांत पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आगामी दस अगस्त को मुख्यमंत्री के जोशीमठ-बड़ागांव आगमन पर उनसे ओबीसी को लेकर वार्ता का समय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ