एनटीपीसी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन,45 कार्मिकों ने किया रक्तदान।


जोशीमठ,21अगस्त।
एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड चिकित्सालय में  रविवार  को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर, बीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, श्रीनगर, गढ़वाल  द्वारा सहयोग किया गया|
परियोजना प्रमुख  आर पी अहिरवार और अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्षा  उषा अहिरवार ने इस शिविर का उद्घाटन किया | उन्होंने सभी उपस्थित  कर्मचारियों एवं सभी सहयोगियों को रक्त का महादान करने के लिए प्रोत्साहित किया|
 
  इस दौरान  परियोजना के सभी कर्मचारियों,  परिवारजनो,चिकित्सा स्टाफ एवं सी आई इस एफ ने रक्तदान कर संस्थान का सहयोग किया, साथ ही सभी जुड़े विभागों ने भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया| कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया|
यह कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ए के टक्कर एवं चिकित्सा अधिकारी  यू एस बोनाल द्वारा किया गया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।