अभिनव विद्यालय मे प्रवेश व छात्रावास की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन,सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

जोशीमठ,17जुलाई।
जोशीमठ मे स्थापित राजीव गांधी अभिनव आवाशीय विद्यालय की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अभिभावकों ने बच्चों सहित जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
अभिनव आवाशीय विद्यालय के अभिभावक विगत 45 दिनों से क्रमिक धरना दे रहे हैं,किसी स्तर से सुनवाई ना होने पर अभिभावकों ने रविवार को अपने पाल्यों के साथ जुलूस-प्रदर्शन किया।
अभिभावकों की मांग है अभिनव विद्यालय मे कक्षा छठी एवं सातवीं मे प्रवेश शुरू कराए जाने,अंग्रेजी अध्यापक की नियुक्ति किए जाने,11वीं कक्षा मे भी प्रवेश की कार्यवाही शुरू कराने व छात्रावास की ब्यवस्था किए जाने की है।
रविवार को हुए जुलूस/प्रदर्शन में अभिभावक संघ की अध्यक्ष संगीता देवी,एसएमसी अध्यक्ष हेमंती देवी,पूर्व अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत,कामरेड अतुल सती,कांग्रेस नेता कमल रतूड़ी,अजीतपाल रावत,सुखदेव पैनखंडी,पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बिष्ट,शिशुपाल डोबरियाल,विनोद सिंह,सतेन्द्र राणा,रघुवीर सिंह, सहित अभिभावक व2 बच्चे शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ